
हमारे नबी की शान में गुस्ताखी से सारी दुनियां हिल गई मगर सरकार चुप है.सरकार अपनी पालिसी क्लीयर करे मुसलमान नबी की शान में गुस्ताखी सहन नहीं कर सकता है. टार्गेट कर मुसलमानों पर बुलडोजर चल रहा है सरकार बगैर हिंदू मुसलमान का भेदभाव कर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करे.सांसद ने सरकार की दोहरी पालिसी बताई है उन्होंने सवाल किया कि क्या नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा? उन्होंने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के घर बुलडोजर चलाने की हिमायत की.वहीं योगी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ कार्रवाई को बुलडोजर कानून बना देना चाहिए. अग्निपथ योजना पर कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के सपने दिखा कर दिल बहलाने का काम कर रही है. कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय के पीएम पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सांसद ने सुब़ोधकांत के खिलाफ एक भी शब्द नहीं ब़ोला वहीं अपनी आदतन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संभल में सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हमले पर हमले बोलते रहे.
बाइट-शफीकुर्रहमान बर्क sp सांसद संभल