उत्तर प्रदेशऔरैया
औरैया सरकारी अस्पताल परिसर बना शराबियों का अड्डा
बिल्डिंग के बगल में खाली पड़ी शराब की बोतलें और गिलास के अलावा ऊपर की बिल्डिंग से छत पर फेंकी गई खाली बोतले है ।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चाहे लाख जतन कर लें लेकिन उनके सख्त निर्देशो को सदैव जनपदीय कर्मी अपने कर्मकांडो की वजह से शर्मशारित करते रहते है।ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जिसे देख और सुनकर स्वास्थ्य मंत्री भी शायद गश खाकर गिर पड़े।अस्पताल परिसर के अंदर शराबियों का लगता है जमावड़ा और जिम्मेदार कहते है कि कैसे करें मना क्योंकि ये सरकारी बिल्डिंग है ? यह मामला यूपी के औरैया जनपद के संयुक्त चिकित्सालय का है,जो जनपद औरैया के सबसे व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले अस्पतालों में शुमार है,यहां बगल की बिल्डिंग में एमरजेंसी समेत महिला आदि से सम्बंधित विभाग है।वहीं अधीक्षक आदि का सरकारी दफ्तर का कमरा भी है,इसके अलावा संयुक्त अस्पताल में दिन में ओपीडी चलती है।वहीँ शाम ढलते ही ये संयुक्त अस्पताल बन जाता है रोगियों के स्थान पर शराबियों का अड्डा।जिसका प्रमाण है ये तस्वीरें जिसमे परिसर में बिल्डिंग के बगल में खाली पड़ी शराब की बोतलें और गिलास के अलावा ऊपर की बिल्डिंग से छत पर फेंकी गई खाली बोतले है ।