औरैया
औरैया PC श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में की गई बैठक
कानून नियमावली का पालन, अपराध, अभियोजन कार्यों को लेकर समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, गुंडा एक्ट, पास्को एक्ट आदि की की गई समीक्षा।
झूठी FIR दर्ज कराने वालों पर धारा 344 की कार्यवाही भी करने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी PC श्रीवास्तव ने थाना अध्यक्ष अछल्दा की पूर्व में हुई बैसोली हिंसा पर लगाई फटकार।
हिंसा में टूटी गाड़ियों ,आग लगने व नम्बरों आदि का जिक्र बयान में न करने पर लगाई फटकार।
बैठक में अपर जिला अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर सहित सभी क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष रहे मौजूद।