
औरैया आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान उठ रहे थे। बीती रात्रि पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने की योजना बना रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किया गया सामान व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। वार्ता के दौरान एसपी चारू निगम ने बताया कि 28 दिसंबरब 2022 को हेमन्त पाण्डेय पुत्र श्री जी.के पाण्डेय निवासी गोविन्द नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पूर्व वे अपने पिता के घर जसवन्तनगर गये थे। 28 दिसंबर को घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को मोबाइल के माध्यम से देखा तो घर का ताला टूटा था। तथा घर में रखे जेवर व नगदी चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले को संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान बंद पड़े राइस मील के पास घेराबंदी की गई। वहां पर सात संदिग्ध व्यक्ति कहीं जाने की फिराक में खड़े थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस व भारी मात्रा में चोरी के आभूषण(सफेद व पीली धातु) एवं नकब लगाने के औजार (04 आलानकब, 01 पेचकस, 01 प्लास) आदि को बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम सब लोग इकट्ठे होकर शटरों के ताले व मकानों के ताले तोड़कर चोरी करते हैं। पकड़े जाने पर तमंचे दिखा कर भाग जाते है। हम लोगों ने मोहल्ला बनारसीदास में पानी की टंकी के पास बनी दुकानों के पीछे की दीवार में नकब लगाया था, लेकिन जाहिर होने पर वहां चोरी नहीं कर पाये थे और चुपके से वहां से भाग कर यहां आकर इकट्ठे हो गये थे। तभी पकडें गयें कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हम लोगों ने 25 दिसंबर को गोविन्द नगर में बंद पड़े मकान में ताला तोडकर चोरी की थी, जिसमें सोने चादी का समान चुरा कर ले गये थे। आरोपियों ने बताया कि चोरी किये गये सामान को वह लोग आपस में बांट लेते थे।