औरैया -गेल पाता प्लांट में संरक्षिका हर्बल गार्डन का पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने किया उद्घाटन ।
दिबियापुर थाना क्षेत्र स्थित गेल पाता प्लांट में SBI के सहयोग से निर्मित हर्बल गार्डन का पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने किया

जिसका उद्धाटन पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा शील पट से पर्दा हटाकर किया गया। उद्घाटन के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा गार्डन में वृक्षारोपण कर गार्डन का भ्रमण भी किया गया। उद्घाटन के दौरान सीआईएसएफ के उपकमाण्डेंट राकेश कुमार, एस बी आई के क्षेत्रीय प्रबंधक जेपी यादव समेत आवासीय परिसर के नन्हें-मुन्ने बच्चे उपस्थित रहें। बच्चों को पुलिस अधीक्षक द्वारा उपहार स्वरूप चॉकलेट वितरित किया गया जिन्हें पाकर बच्चे अत्यन्त प्रसन्न हुए इसके साथ ही विगत दिनों आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में विजेता रही सीआईएसएफ टीम को विजेता ट्राफी दे कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।इसके साथ ही गार्डन के संरक्षण में लगी महिला का महिला संरक्षिका अवार्ड से सम्मानित कर उसको भी उत्साह वर्धन किया। उपस्थित बच्चों द्वारा पर्यावरण के संरक्षण हेतु स्लोगन तैयार कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया