होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Avantika Malik Post: आमिर खान के भांजे इमरान खान से तलाक लेने वाली हैं अवंतिका? सेप्रेशन पर शेयर किया ये पोस्ट Avantika Malik Post: आमिर खान के भांजे इमरान खान से तलाक लेने वाली हैं अवंतिका? सेप्रेशन पर शेयर किया ये पोस्ट Avantika Malik Post: इमरान खान पिछले काफी वक्त से अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से अलग रह रहे हैं. इसी बीच एक्टर की वाइफ ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट शेयर की है जो दोनों के तलाक की तरफ इशारा कर रही है. By: ABP Live | Updated at : 22 Mar 2023 04:02 PM (IST)
अवंतिका मलिक ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट ( Image Source : social media )
Imran Khan wife Avantika Malik Post: बॉलीवुड के पूर्व एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों पत्नी अवंतिका मलिक (Avantika Malik) से अलग रह रहे हैं. जिसके बाद कपल को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं कि वो बहुत जल्द एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं. इसी बीच अवंतिका की सोशल मीडिया पोस्ट ने कपल के तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है. दरअसल इमरान की वाइफ ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
अवंतिका ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
अवंतिका मलिक ने ये क्रिप्टिक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने Miley Cyrus के डांस वीडियो को रीपोस्ट किया और कैप्शन में लिखा – ‘उसके लिए तलाक ही बेस्ट था.’ इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, बस ऐसे ही कह रही हूं.’ वहीं अब एक्टर के फैंस अवंतिका की इस पोस्ट को दोनों के तलाक से जोड़ रहे हैं.
इस एक्ट्रेस के साथ है इमरान का अफेयर ?
बता दें कि अवंतिका का ये पोस्ट इमरान खान और एक्ट्रेस लेखा के वाशिंगटन में मुलाकात के ठीक एक महीने बाद आया है. इसके अलावा दोनों को फरवरी में भी लेखा के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी. दोनों ने साल 2013 में विशाल भारद्वा की फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ में साथ काम किया था.
एक बेटी के पेरेंट्स हैं कपल
बताते चलें कि इमरान खान और अवंतिका मलिक ने 10 जनवरी 2011 में सात फेरे लिए थे. कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने इमारा मलिक खान रखा है. हालांकि अभी तलाक को लेकर या पत्नी की पोस्ट पर इमरान खान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
इमरान खान ने अपने करियर में ‘जाने तू या जाने ना’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें-
Tiger 3 में दिखेगा Salman Khan और Shah Rukh Khan का जबरदस्त एक्शन, 45 दिन चलेगी शूटिंग, बड़े लेवल पर बन रहा सेट
Published at : 22 Mar 2023 03:57 PM (IST) Tags: Imran Khan avantika malik हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.