Azam Khan News: जेल से हुए रिहा हुए सपा नेता आजम खां, घर के बाहर सन्नाटा, रामपुर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट

1 Min Read
Azam Khan News: जेल से हुए रिहा हुए सपा नेता आजम खां, घर के बाहर सन्नाटा, रामपुर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट

रामपुर में आजम खां की रिहाई के बाद रामपुर में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। शाम चार बजे तक सपा नेता के रामपुर पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले सपा नेता आजम खां को लेने पहुंचे कार्यकर्ताओं की 15 गाड़ियों का सीतापुर पुलिस ने चालान कर दिया। समर्थकों का कहना था कि पुलिस ने सभी वाहनों का गलत तरीके से चालान काटा है।

इस कार्रवाई से सपाइयों में आक्रोश है। सपा नेता आजम खां को मंगलवार दोपहर बाद सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के समय जेल परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही। आजम खां जेल से दो गाड़ियों के काफिले के साथ बाहर निकले। उन्हें लेने के लिए रामपुर से पुत्र अदीब, अब्दुल्ला आजम समेत अन्य लोग गए हैं।

आजम से जुड़े लोगों ने बताया कि रिहाई के बाद वह कुछ समय सीतापुर के एक नेता के आवास पर रुकेंगे। इसके बाद रामपुर के लिए रवाना होंगे।  एसपी विद्यासागर ने चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीमें उनके घर और करीबियों पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच, उनके घर के बाहर सन्नाटा है और केवल पत्नी डॉ. तजीन फात्मा ही मौजूद हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version