अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर
भू-माफियाओं ने कर लिया था नगर निगम की 10 डिसमिल जमीन पर कब्जा

यूपी के गोरखपुर में भू-माफियाओं और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की शामत आ गई है. नगर निगम के 10 डिसमिल जमीन पर लंबे समय से भू माफियाओं का कब्जा रहा है. नगर निगम ने मंगलवार को 10 करोड़ रुपए की जमीन को भू- माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा लिया है. ये जमीन गोरखनाथ इलाके के इण्डस्ट्रियल एरिया वार्ड संख्या 10 लक्ष्मीपुर में है| अतिक्रमण चिन्हित करने के बाद भी नगर निगम इसे हटा नहीं पा रहा था. नगर आयुक्त अविनाश सिंह के कड़े रुख पर निगम कर्मियों ने अवैध कब्जा हटाया गया. सहायक नगर आयुक्त जोनल अधिकारी और प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह मौजा लच्छीपुर वार्ड 10 राजेन्द्र नगर पश्चिमी में पहुंचे. खेतान हॉस्पिटल के पश्चिम लक्ष्मी लुब्रिकेन्ट के पीछे सड़क पर नगर निगम की लगभग 10 डिस्मिल से अधिक जमीन पर किए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की. एहतियात के तौर पर गोरखनाथ थाने से पुलिस बल और तहसील सदर से भी कर्मचारियों को मौके पर बुला लिया गया. जेसीबी के से 10 डिसमिल जमीन पर अवैध ढंग से बनाई गई चाहरदीवारी और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया |
रिपोर्टर…प्रवीण कुशवाहा