मामला जनपद जालौन के माधौगढ़ से सामने आया है जहां एक ऐसा वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हुआ है जो जनपद जालौन की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है।
दरअसल एक व्यक्ति का मार्ग दुर्घटना में पैर टूट गया तो उसे उसके परिजन हाथ ठेले पर बैठाकर अस्पताल ले गए और सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली जब उस ठिलिया को एक बुजुर्ग महिला आगे से खींच रही थी और उसे एक महिला जो कि अपने हाथों में एक मासूम बच्चे को लिए हुए थी और एक छोटा सा लड़का पीछे से धक्का दे रहा था।
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और ऐसे में इस तरह का वीडियो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर तमाचा जड़ रहा है।