ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस पर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम हितेन तेजवानी ने तोड़ी चुप्पी,कहा – ‘जो सेट पर हुआ वो नहीं होना चाहिए था…’
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर जांच चल रही है।इस बीच हितेन तेजवानी ने तुनिषा शर्मा के सुसाइड पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि सेट पर जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था.आज के समय में सेट पर इमोशनल सपोर्ट होना बहुत जरूरी है।

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर जांच चल रही है।इस बीच हितेन तेजवानी ने तुनिषा शर्मा के सुसाइड पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि सेट पर जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था.आज के समय में सेट पर इमोशनल सपोर्ट होना बहुत जरूरी है।हितेन तेजवानी ने है कहा कि वह भले ही पर्सनली तुनिषा से मिले न हों, लेकिन उन्होंने तुनिषा के काम के बारे में सुना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तस्वीरों से तुनिषा काफी जॉली नेचर की लग रही थी।हालांकि,उनके दिमाग में क्या चल रहा है,ये कोई नहीं जानता है,लेकिन इस हादसे से सीखने की जरूरत है. हितेन ने कहा कि जो सेट पर हुआ,वो आज तक कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा- सेट पर वही काम होना चाहिए,जिसके लिए हम पहचाने जाते हैं।उन्होंने सेट को मंदिर बताया। इसके अलावा हितेन ने कहा कि जहां हम काम करते हैं, वहां ये नहीं होना चाहिए था.लोगों को मेंटल हेल्थ पर बात करनी चाहिए. लोगों को अपने दिल की बात दूसरों से शेयर करनी चाहिए. हितने ने पुराने समय को याद किया, जब लोग सेट पर फोन की बजाय एक-दूसरे से बात करते थे।आज के समय में लोग अपनी वैनिटी वैन में बैठकर फोन में ही बिजी रहते है।आपको बता दें कि तुनिषा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।उनके सुसाइड के पीछे एक्ट्रेस का डिप्रेशन बताया जा रहा है।बता दें कि, इन दिनों हितेन तेजवानी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आ रहे हैं.