बेमौसम बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। रविवार को दिनभर धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चला। सोमवार को सुबह से धूप नहीं निकली, तेज हवाएं चली और मौसम नम रहा। मौसम हालांकि अभी खुशनुमा बना हुआ है लेकिन मौसम विशेषों की मानें तो अभी दो दिन बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद मेरठ के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार आया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश व तेज हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी दो दिन बारिश के आसार हैं। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार को मेरठ का एक्यूआई 105 दर्ज किया गया। गंगानगर में एक्यूआई का स्तर 92 रहा। जयभीमनगर में 116 व पल्लवपुरम में 107 एक्यूआई दर्ज किया गया।