उत्तर प्रदेशबहराइच
बहराइच डीएम ने रैनबसेरे का किया उद्घाटन
बहराइच में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निराश्रित एवं राहगीरों को ठंड से बचाने को लेकर रैनबसेरों का निर्माण सुरु कर दिया गया है. जनपद बहराइच में डीएम दिनेश चंद्र ने आज नगरपालिका परिसर में बनाये गए रैनबसेरे का उद्घाटन किया.

बहराइच में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निराश्रित एवं राहगीरों को ठंड से बचाने को लेकर रैनबसेरों का निर्माण सुरु कर दिया गया है. जनपद बहराइच में डीएम दिनेश चंद्र ने आज नगरपालिका परिसर में बनाये गए रैनबसेरे का उद्घाटन किया. रैन बसेरे का उदघाटन करने के बाद डीएम दिनेश चंद्र ने कहा कि सासन की मन्सा है कि बढ़ते ठंढ में निराश्रित एवं गरीबों को बचाने के लिए जगह जगह रैनबसेरों की सुरुआत की जा रही है उन्होंने ये भी कहा जनपद के सभी सार्वजनिक स्थलों पर रैनबसेरों की सुरुआत की जाएगी और जगह अलाव भी जलाए जाएंगे. रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी बहराइच.