बहराइच के थाना रामगांव क्षेत्र के खसहा मोहम्मदपुर में बच्चों के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बहराइच जिले के थाना राम गांव क्षेत्र के खसहा मोहम्मदपुर में 11 मई को बच्चों के विवाद में युवक को पीट-पीटकर मरणासंन कर दिया गया था……. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया……. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई……. घटना के संबंध में चार लोगों को नामजद किया गया था………पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी थी………अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि ……….11 मई को थाना राम गांव क्षेत्र के नव्वन टेपरी के ……..खसहा मोहम्मदपुर में बच्चों के विवाद में मारपीट हुई थी…… जिसमें मैकू पुत्र वाजिद अली को चोटे आई थी………. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी
बाइट: अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बहराइच