टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने के बाद बर्बाद होने की कगार पर बांग्लादेश क्रिकेट? इतने करोड़ का हो सकता है नुकसान

3 Min Read
टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने के बाद बर्बाद होने की कगार पर बांग्लादेश क्रिकेट? इतने करोड़ का हो सकता है नुकसान

बांग्लादेश ने 22 जनवरी को कड़ा रुख अपनाते हुए 7 फरवरी से भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार किया है। भारत नहीं जाने के फैसले और आईसीसी टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने से बांग्लादेश क्रिकेट को आने वाले दिनों में काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत में मैच नहीं खेलने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट अब बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुका है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को हो सकता है भारी नुकसान PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगभग आने वाले दिनों में 240 करोड़ रुपये (325 करोड़ बांग्लादेशी टका या करीब 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हो सकता है। यह राशि मुख्य रूप से आईसीसी की वार्षिक राजस्व हिस्सेदारी से जुड़ी है। यह राशि BCB की सालाना इनकम का एक बड़ा हिस्सा है। ऐसे में अगर वह टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो उन्हें ये राशि नहीं मिलेगी।

ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को दिया था 22 जनवरी का डेडलाइन ICC ने बुधवार को बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था कि या तो वह भारत जाने के लिए सहमत हो या फिर उनकी जगह किसी और टीम को ले लिया जाएगा। आईसीसी ने कहा कि भारत में उनके खिलाड़ियों, अधिकारियों या फैंस की सुरक्षा को भारत में कोई खतरा नहीं था। बांग्लादेश को 22 जनवरी तक फैसला लेने का समय दिया गया था। हालांकि बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने ये फैसला लिया कि बांग्लादेश के खिलाड़ी इस ICC टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जायेंगे। स्कॉटलैंड टीम सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए रैंकिंग के आधार पर खेल सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक ICC की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

बांग्लादेश का दौरे करने से इनकार कर सकता है भारत इस फैसले के लिए बीसीबी को करीब 325 करोड़ बांग्लादेश टका (लगभग 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा लाइव टेलीकास्ट और एड्स से होने वाले इनकम का नुकसान भी जोड़ दिया जाए तो इस साल BCB के इनकम में करीब 60 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिल सकती है। इनके इस फैसले के बाद भारत भी अगस्त–सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करने से मना कर सकता है। अगर भारत सीरीज खेलने से मना कर देता है तो इससे भी बांग्लादेश बोर्ड को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version