बांग्लादेश का दोहरा चरित्र आया सामने, क्रिकेट को लेकर मचा रहे नौटंकी, इस टीम को भेजने से नहीं लग रहा डर

3 Min Read
बांग्लादेश का दोहरा चरित्र आया सामने, क्रिकेट को लेकर मचा रहे नौटंकी, इस टीम को भेजने से नहीं लग रहा डर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की सरकार ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता को जाहिर करते हुए टीम को भारत भेजने से मना कर दिया था। वहीं अब उनका दोहरा चरित्र भी जल्द ही देखने को मिला है। बांग्लादेश की सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जिस तरह से अपनी क्रिकेट टीम की फजीहत पूरी दुनिया में कराई उसके बाद अब सामने आए इस फैसले के चलते भविष्य में उनपर भरोसा करना सबसे मुश्किल काम होने वाला है। दरअसल भारत में 2 से 14 फरवरी तक एशियन एयर गन चैंपियनशिप होनी है, जिसमें कुल 17 देशों के शूटर्स शामिल हैं और उसमें एक नाम बांग्लादेश का भी है जिन्होंने अपने शूटर्स को भेजने का फैसला लिया है।

बांग्लादेश के 2 शूटर्स आएंगे भारत

डॉक्टर कर्णी सिंह रेंज में होने वाले 2 फरवरी से एशियन एयर गन चैंपियनशिप में 17 देशों के कुल 300 शूटर्स हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के 2 शूटर्स जिसमें 21 साल की महिला शूटर अरेफिन शायरा और 26 साल के ओलंपियन रूबिल इस्लाम का नाम शामिल है वह इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश के शूटिंग दल के साथ भारत आएंगे। बांग्लादेश के ये दोनों शूटर्स 10 मिटर एयर पिस्टल के इवेंट में हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश की सरकार ने शूटर्स को भेजने के फैसले को लेकर कहा कि दोनों शूटर्स के लिए भारत में कोई खतरा नहीं है क्योंकि इवेंट इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। उनके इस बयान से साफतौर पर बांग्लादेश सरकार का दोहरा चरित्र अब सभी के सामने भी पूरी तरह से आ चुका है।

वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम ने किया रिप्लेस

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपनी टीम ने भेजने की हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो उसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लिया गया। वहीं आईसीसी ने उनकी जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को शामिल कर लिया, जो अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी मेगा इवेंट में ग्रुप-सी का हिस्सा होगी। वर्ल्ड कप में नहीं खेलने से बांग्लादेश के खिलाड़ियों में इसकी सबसे ज्यादा निराशा देखने को मिली, जो पिछले काफी समय से इस अहम टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version