हरदोई जिले में कासिमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को बरम बाबा स्थान पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सब भाग निकले। थाना क्षेत्र के गौसगंज चौकी के सपहैया गांव में बरम बाबा स्थान पर वार्षिक मेला लगता है। बुधवार को वार्षिक मेले के समापन के अवसर पर देर रात को सपहैया गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर धार्मिक स्थल पर बार बालाओं के डांस का आयोजन करा दिया।
ग्रामीणों ने अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते करीब 30 मिनट में अश्लील डांस का वीडियो पूरे क्षेत्र में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह से धार्मिक कार्यक्रम में कई बालाएं अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहीं हैं। इस बीच मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक सब भाग निकले। कोतवाल महेश चन्द्र ने बताया कि प्रकरण की जानकारी है। जांच की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।