Barabanki: अंतिम संस्कार की चल रही थी प्रक्रिया, अचानक पहुंची पुलिस… चिता से उठवा ली लाश; देखते रहे घरवाले

1 Min Read
Barabanki: अंतिम संस्कार की चल रही थी प्रक्रिया, अचानक पहुंची पुलिस… चिता से उठवा ली लाश; देखते रहे घरवाले

यूपी के बाराबंकी में रविवार को पुलिस ने युवक के शव को चिता से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिसिया कार्रवाई से मौजूद लोगों में दहशत का माहौल रहा। इस दौरान पुलिस ने परिजनों से बात करके भी जानकारी ली। घटना गांव में चर्चा का विषय बनी रही। 

मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के पेरी मजरे मौलाबाद गांव का है। गांव निवासी रामकुमार (38) का शव रविवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घरवाले बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए उधवा तालाब पहुंचे। शव को चिता पर रखकर आगे की प्रक्रिया की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। चिता की लकड़ी हटवाकर शव को कब्जे में लिया। परिजनों से बात करके जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version