बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में बीसलपुर चौराहे के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने कार में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इको कार बीसलपुर से सवारी लेकर तेज रफ्तार से आ रही थी, तभी रोहिलखंड पुलिस चौकी के पास गति तेज होने से चालक नियंत्रण खो बैठा। इससे गाड़ी नाले में जा गिरी, जिसमें बैठे चार यात्री घायल हो गए। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गए। पुलिस भी पहुंच गई।