Bareilly News: ग्रामीणों ने पागल कहकर चिढ़ाया तो युवक ने ऐसा कदम… गांव में मच गई खलबली

2 Min Read
Bareilly News: ग्रामीणों ने पागल कहकर चिढ़ाया तो युवक ने ऐसा कदम… गांव में मच गई खलबली

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम चकरपुर में बुधवार को एक युवक दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया। वहां से कूदकर जान देने की बात करने लगा। इस पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। बाद में ग्रामीण और पुलिस ने समझाकर उसे नीचे उतारा। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार है।

ग्राम चकरपुर के खुशीराम का 25 वर्षीय पुत्र गुरुदेव की शादी 40 दिन पहले हुई है। बताते हैं कि गुरुदेव मानसिक बीमार है। परिजन और आसपास के लोग गुरुदेव को पागल कह कर पुकारते हैं। इससे वह काफी खफा रहता है। उसके खफा हो जाने से मोहल्ले के लोग उसे और चिढ़ाने लगते हैं।

इससे परेशान होकर गुरुदेव बुधवार को गांव के ही दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया। वहां से रोते हुए यह कहने लगा कि वह आज यहां से कूद कर अपनी जान दे देगा। यह दृश्य देख परिवार और मोहल्ले के लोग गुरुदेव को समझने लगे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।

कई घंटे बाद नीचे उतरा युवक 
सूचना पर थाना सिरौली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गुरुदेव के छत से कूदने की आशंका पर गली में कई तिरपाल लगा दिए। इसके बाद आसपास की छतों पर लोगों को चढ़ा दिया और उसे समझने लगे। कई घंटों की मशक्कत के बाद गुरुदेव को नीचे उतरा जा सका। बाद में उसे समझाकर परिवार के हवाले कर दिया गया।

थाना प्रभारी सिरौली राम रतन सिंह ने बताया कि गुरुदेव मानसिक बीमार है। मोहल्ले व आसपास के लोग उसे बार-बार पागल कह कर चिढ़ाते थे। इससे परेशान होकर वह छत से कूदने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसे समझाकर नीचे उतार लिया गया और परिजनों के हवाले कर दिया।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version