Bareilly: हाईवे पर जेसीबी से टकराया ट्रक, स्टीयरिंग और सीट के बीच फंसा चालक

2 Min Read
Bareilly: हाईवे पर जेसीबी से टकराया ट्रक, स्टीयरिंग और सीट के बीच फंसा चालक, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर बुधवार सुबह हादसा हो गया। सुबह करीब सात बजे थाने के करीब हाईवे पर एक ट्रक पीछे से जेसीबी से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्टीयरिंग और सीट के बीच में ट्रक चालक बुरी तरह फंस गया। वहीं टक्कर से जेसीबी का पहिया निकल गया।  

हादसे के बाद मौके पर लोग जुटे गए। थाने से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। पुलिस ने सूचना देकर फायर सर्विस यूनिट तत्काल घटना स्थल पर बुलाया। फायर यूनिट ने विशेष उपकरणों की मदद से सीट और स्टीयरिंग के बीच में जगह बनाई। इसके बाद सावधानीपूर्वक ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल ट्रक चालक का नाम इसरार अहमद है। वह हाफिजगंज क्षेत्र का निवासा है। घायल चालक को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक दिल्ली से बरेली की ओर आ रहा था। थाने के करीब हादसा हो गया। ट्रक के केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया था, जिसे फायर सर्विस यूनिट ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आशंका जताई गई है कि चालक का झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version