पीएम मोदी ने देश को 11वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। इस ट्रेन को दिल्ली से भोपाल की बीच चलाया जा रहा है। पीएम ने रानी कमलापति स्टेशन से झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। एक घंटे देरी से ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत हुआ। सांसद अनुराग शर्मा और विधायक रवि शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। देरी से पहुंची झांसी
रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल से लेट पहुंची ट्रेन। यूपी के ललितपुर स्टेशन पर इसका समय 5.55 बजे रखा गया था। लेकिन ये 1.24 घंटे देरी से शाम 7.19 बजे पहुंची। डेढ़ घंटा देरी से 8.31 बजे झांसी पहुंची। यहां जैसे ही वंदे भारत का हॉर्न सुनाई दिया वैसे ही स्वागत में ढोल-नगाड़े बजने लगे।
वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 16 मिनट रुकी ट्रेन
वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में वंदे भारत ट्रेन के स्वागत की व्यवस्था की गई थी। लोग ट्रेन के आने से 2 घंटा पहले ही स्टेशन पहुंच गए थे। ट्रेन के स्वागत में बुंदेली रमतूला बजा। झांसी में 16 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन। लोग लोग सेलफी लेते नजर आए
भारत माता की जय कारों से ढोल नगाड़े से हुआ वंदे भारत ट्रेन का स्वागत
भारत माता की जय कारों से ढोल नगाड़े से हुआ वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment