देशबुलंदशहरब्रेकिंग न्यूज़
बुलंदशहर में कृषि उपकरण घोटाले के खिलाफ खोला भारतीय किसान यूनियन(शक्ति) ने मोर्चा
किसानों ने डिबाई एसडीएम समेत अनूपशहर, शिकारपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, डिबाई निवासी ट्रैक्टर एजेंसी मालिकों पर है

अन्नदाता के नाम पर करोड़ों की सब्सिडी हड़पने का आरोप।
जिलाधिकारी बुलंदशहर के निर्देश पर खुर्जा, अनूपशहर और डिबाई एसडीएम द्वारा की जा चुकी है घोटाले की जांच।
फेरी वाले, चाय वाले, मजदूर और पटरी वालों के नाम से फर्जी खाते खुलवाकर किया गया है करोड़ों रुपए का कृषि उपकरण घोटाला,
जालसाजों से अपात्रों के खातों में मंगाई गई सब्सिडी, सैकड़ों मासूमों को बनाया गया है ठगी का शिकार।
प्रदेश की पांच टीमें कर रही हैं घोटाले की जांच, घोटाले में कृषि विभाग, संबंधित बैंक व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत का है अंदेशा