होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Bheed Box Office Collection: दूसरे दिन औंधे मुंह गिरी ‘भीड़’, बॉक्स ऑफिस पर किया बस इतना बिजनेस Bheed Box Office Collection: दूसरे दिन औंधे मुंह गिरी ‘भीड़’, बॉक्स ऑफिस पर किया बस इतना बिजनेस Bheed Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भीड़’ के पहले दिन की कमाई निराशाजनक रही थी. दूसरे दिन की कमाई भी कुछ खास नहीं रही. जानिए दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. By: ABP Live | Updated at : 26 Mar 2023 07:04 AM (IST)
भीड़ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( Image Source : Twitter )
Bheed Box Office Collection Day 2: अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) कोरोना काल के उस मंजर को बयां करता है, जिसमें लोग सिर्फ बीमारी से नहीं बल्कि रोजी रोटी के खोने के दर्द से भी गुजर रहे थे. लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन पर बनी ‘भीड़’ से लोग काफी उम्मीद लगा रहे थे. लग रहा था कि ये फिल्म वाकई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ओपनिंग डे तो खराब रहा ही, दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं हुई.
भीड़ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर ‘भीड़’ का ओपनिंग डे बहुत निराशाजनक रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 29 लाख रुपये की कमाई की थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि वीकेंड पर शायद फिल्म कमाल दिखा पाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bheed Box Office Collection Day 2) भी कुछ अच्छा नहीं रहा. सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को सिर्फ 65 लाख रुपये की कमाई की है.
भीड़ की स्टार कास्ट
फिल्म की कास्टिंग बढ़िया की गई थी. लीड रोल में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, संजय मिश्रा, कृतिका कामरा लीड रोल्स में हैं.
भीड़ की कहानी
‘भीड़’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. साल 2020 में कोरोना महामारी ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हर दिन सैकड़ों लोग अपनों को खो रहे थे. भारत में भी इस महामारी ने सभी को हिलाकर रख दिया था. केसेस इतने बढ़े कि लोगों को अपने-अपने घरों में कैद कर दिया गया था. लॉकडाउन हुआ तो मजदूरों को दिक्कतें हुईं, रोजी रोटी छिन गई. इसलिए लॉकडाउन में मजदूर अपने घर को निकल गए. इस दौरान उन्हें भी बहुत परेशानियां हुईं.
यह भी पढ़ें- Suniel Shetty Business: ‘क्रिटिक्स ने मेरी बैंड बजा दी’, एक्टिंग करियर के बीच सुनील शेट्टी ने क्यों शुरू किया बिजनेस? अब खोला राज
Published at : 26 Mar 2023 07:04 AM (IST) Tags: bhumi pednekar Rajkummar Rao anubhav sinha COVID 19 Bheed हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi