जन सुराज को बड़ा झटका, भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा; कहा- ‘तनिक भी अफसोस नहीं’

3 Min Read
जन सुराज को बड़ा झटका, भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा; कहा- ‘तनिक भी अफसोस नहीं’

पटना: बिहार में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज में शामिल होने वाले भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने अब पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रितेश पांडेय ने एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। रितेश पांडेय ने कहा है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए, लेकिन परिणाम अनुकूल नहीं रहे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है। बता दें कि बिहार चुनाव में रितेश पांडेय करगहर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।

हार का अफसोस नहीं

दरअसल, भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की बात को सार्वनजिक किया। रितेश पांडेय ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया, परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है। क्योंकि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया।” 

एक्स पर दी इस्तीफे की जानकारी

रितेश पांडेय ने आगे लिखा, “खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है, जिससे आप लोगों ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान देकर यहां तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है, इसलिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है। उम्मीद है आप लोग समझेंगे।”

करगहर सीट पर रितेश पांडेय को मिली हार

बता दें कि बिहार के रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से रितेश पांडेय ने चुनावी ताल ठोका। रितेश पांडेय, चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के साथ जुड़े थे। वह बिहार में तमाम जगहों पर प्रशांत किशोर के साथ देखे गए। हालांकि बिहार चुनाव के परिणाम सामने आए तो रितेश पांडेय को हार का सामना करना पड़ा। रितेश पांडेय को मात्र 16298 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। करगहर सीट पर JDU प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह ने 92485 वोट हासिल कर जीत दर्ज कर ली। उन्होंने BSP प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह को हराया, जिन्हें 56809 वोट मिले।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version