ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
अभिषेक बच्चन की सफलता पर खुशी से झूम उठे बिग बी,पोस्ट शेयर कर बेटे को बिग बी ने दी शाबाशी
अमिताभ बच्चन के लाडले बेटे अभिषेक बच्चन के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।बता दें कि फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का एलान किया गया।जिसमे अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है।

अमिताभ बच्चन के लाडले बेटे अभिषेक बच्चन के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।बता दें कि फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का एलान किया गया।जिसमे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है।जी हाँ अभिषेक बच्चन के खाते में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड आया है।वहीं बेटे की इस सफलता पर अमिताभ बच्चन की खुशी का ठिकाना नहीं है।इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिेए अपनी खुशी का इजहार किया है और साथ ही बेटे की पीठ भी थपथपाई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अभिषेक को बधाई देते हुए लिखा कि सबसे डिजर्विंग अवॉर्ड… शाबाश भैयू… आप बेस्ट थे और हमेशा रहेंगे। आपने ईमानदारी से खुद को साबित किया है। आगे भी इसे जारी रखना। आपका मजाक उड़ाया जा सकता है, लेकिन आपको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है।जिसमे उन्होंने लिखा कि मेरे गौरव, मेरी खुशी…आपने अपना पॉइंट साबित कर दिया है। आपका खूब मजाक बनाया गया, लेकिन आपने धैर्य और संयम से सबका दिल जीता। आप सबसे अच्छे हैं और हमेशा रहेंगे।वहीँ अपने इन ट्वीट्स के जरिए बिग बी ने न सिर्फ अभिषेक बच्चन की तारीफ की है,बल्कि इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी करारा जवाब दे दिया है,जो अभिषेक बच्चन को ट्रोल करते हैं।आपको बता दें कि ‘दसवीं’ इसी साल 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी।इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है।