मनोरंजन
ऋषिकेश में अमिताभ बच्चन ने की गंगा आरती
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों ऋषिकेश में हैं। यहां से अभिनेता की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाए रहते हैं। बीते दिन ही अभिनेता ने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ एक तस्वीर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया। वहीं अब अभिनेता की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में गंगा आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता का ये अंदाज फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की ये तस्वीरें फैन पेज द्वारा शेयर सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। तस्वीरों में अभिनेता ऋषिकेश के घाट पर गंगा आरती में शामिल होते दिख रहे हैं। इस दौरान बिग बी के साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती भी मौजूद हैं। तस्वीरों में अमिताभ बच्चन का लुक काफी अट्रैक्टिव है। अभिनेता ने कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहनी हुई है। एक तस्वीर में बिग बी और स्वामी चिदानंद सरस्वती घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन बड़े ध्यान से स्वामी चिदानंद सरस्वती की बात को सुनते हुए दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में स्वामी चिदानंद सरस्वती अमिताभ बच्चन के माथे पर तिलक लगाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, वायरल वीडियो में बिग बी घाट पर गंगा आरती करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले, अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मिका मंदाना के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जो फिल्म ‘गुडबाय’ के सेट की है। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना एक साथ फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए ही दोनों स्टार्स उत्तराखंड में हैं
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आएंगे। उनके पास फिल्म ‘रनवे 34’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘गुडबाय’ हैं। ‘रनवे 34’ में अमिताभ बच्चन के अलावा अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। यह फिल्म इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

