उत्तर प्रदेशदेशफिरोजाबादब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही
एमडीएम का खाना खाने से नौनिहाल हुए बीमार

फिरोजाबाद में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही। सिरसागंज की अरांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम का खाना खाने से नौनिहाल हुए बीमार। बेसिक विभाग के विद्यालय किसरांव की प्रधानाध्यापक संजीव की बड़ी लापरवाही। अरांव ब्लॉक के किसरांव में दर्जनों बच्चों को मिड डे मील से फूड प्वाइजनिंग। 18 बच्चे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज में एडमिट। नौनिहालों के परिजन में भारी आक्रोश, सिरसागंज सामुदायिक केंद्र पर है भारी भीड़। सबसे बड़ा सवाल आखिर इतने लापरवाह, गैर जिम्मेदार प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पर कब होगी कार्यवाही? खाने के सैम्पल कलेक्ट करने पहुँचीं खाद्य विभाग की टीम।
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर