परिजनों द्वारा एनकाउंटर को बताया गया फर्जी पुलिस कर्मी द्वारा रिश्वत न देने पर कर दिया गया था पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर।
मृतक की पत्नी ने दोषियों को सजा और न्याय न मिलने के चलते आहत होकर की खुदकुशी।
जालौन के ग्राम पिपरायां थाना आटा में देर रात फांसी लगाकर की आत्महत्या।
मृतका ने मरने से पहले अपनी हथेली पर लिखा था सुसाइड नोट।
परिजनों ने बताया उनके पति के हुए फर्जी एनकाउंटर और न्याय न मिलने से आहत थी मृतिका।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीओ कालपी देवेंद्र पचौरी ने कहा मृतिका के हाथ से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें अपने आप आत्महत्या करने की बात कही गई है फिलहाल हम हैंडराइटिंग की जांच करा रहे हैं जो मामला सामने आएगा कार्यवाही की जाएगी।