हापुड़ में बड़ा सड़क हादसा, कार सवार चार लोगों की मौत
कार बेकाबू हो गई और तालाब में गिर गई

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। वही इस हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा हापुड़ के कपूरपुर थाना इलाके के गांव समाना कमरूदीन नगर मार्ग पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक , बुधवार देर रात एक कार बेकाबू हो गई और तालाब में गिर गई। जिसके चलते कार सवार चारो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों के शवों और गाड़ी को बाहर निकलवाया। बता दे की चारों लोग गाजियाबाद से लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान समाना गांव के निवासी राहुल, हारुन, शौकीन और मूलरूप से बुलंदशहर जनपद और फिलहाल गांव ककराना के निवासी अरुण के रूप में हुई है। सभी गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग की ठेकेदार का कार्य करते थे। वही मौत की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।