Bihar News: मांझी की पार्टी के नेता का हत्यारोपी एनकाउंटर में मारा गया, STF पर फायरिंग कर भाग रहा था

4 Min Read
Bihar News: मांझी की पार्टी के नेता का हत्यारोपी एनकाउंटर में मारा गया, STF पर फायरिंग कर भाग रहा था

उत्तर प्रदेश में बिहार के 50 हजार के इनामी अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। सिंभावली पुलिस, नोएडा एसटीएफ और बिहार एसटीएफ के रविवार रात साझा ऑपरेशन के दौरान वह गोलीबारी कर भाग रहा था। इसी दौरान पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर में मारे गए अपराधी पर करीब दो दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। वहीं साल 2025 में हाल ही में वह बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम नेता राकेश कुमार का अपहरण कर हत्या करने का आरोपी था। पुलिस लगातार इसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी बीच उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि यूपी नोएडा की एसटीएफ और बिहार की एसटीएफ टीम द्वारा थाने पर आकर सूचना दी गई कि बिहार के जनपद बेगूसराय के थाना साहेबपुर कमाल के गांव ज्ञानडोल निवासी डब्लू यादव किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। यूपी नोएडा की एसटीएफ और बिहार की एसटीएफ टीम द्वारा थाने पर आकर सूचना दी गई की बिहार के जनपद बेगूसराय के थाना साहेबपुर कमाल के गांव ज्ञानडोल निवासी डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव क्षेत्र में किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुलिस ने अपना बचाव किया तो आरोपी बाइक को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसको रोकने का इशारा किया तो उसने दोबारा फायरिंग कर दी, जिसमें थाना प्रभारी सुमित कुमार बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश डब्लू यादव के लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया, जहां उसकी चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया।

हम नेता की हत्या के बाद से फरार था डब्लू यादव

बता दें कि डब्लू यादव की पत्नी साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल गांव  की सरपंच थी। पुलिस ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा नेता हत्याकांड में डब्लू के गर्ववती पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने विकास के किडनैपिंग के कई दिनों के बाद मुंगेर जिला के इलाका से गंगा नदी के दियारा से गरा हुआ शव बरामद किया था। वहीं कई आरोपियों में से एक के बाद एक करके कई आरोपित को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं डब्लू यादव लगातार पुलिस को आंख में धूल झोंककर फरार हो गया था।

हम नेता और डब्लू यादव में पंचायती को लेकर होता था विवाद 

साहेबपुरकमाल प्रखण्ड क्षेत्र के ज्ञानटोल और आसपास के कई गांव मे डब्लू यादव की धमक थी। वह पॉलिटिक्स और क्राइम का ऐसा कॉकटेल बनाया था, कि इलाके में उसका वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा था। इसके बाद हम नेता राकेश कुमार की बढ़ती लोकप्रियता से डब्लू मन ही मन उसपर आक्रोशित रहने लगा था। हाल ही में राकेश को प्रखंड 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद उसका पोलिटिकल और सोशल रूप से वह काफी एक्टिव होने लगा था। इसके बाद एक दिन किसी मामले को लेकर राकेश और डब्लू के बीच बहसबाजी हो गई। इसी शाम में फिल्मी स्टाइल में हथियार से लैस होकर डब्लू यादव राकेश के घर पहुंचा। जहां से किडनैप कर उसे दियारा लेकर चला गया। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी उसकी सकुशल बरामदगी न हो सकी थी। इसके बाद उसपर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version