बिजनौर- जन्मदिन की पार्टी में चली गोली, मासूम की मौत
जन्मदिन की पार्टी में चली गोली, मासूम की मौत

बिजनौर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान 3 यवकों में हुई मामूली सी कहासुनी के दौरान तीनो युवकों ने की तमंचों से फायरिंग, फायरिंग में 10 साल के मासूम गोली लगने से हुई मौत…पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दरअसल थाना शहर कोतवाली इलाके के चाहशीरी में अरमान के पुत्र इकरार के जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान कार्यक्रम में आकिब ,इमरान और बसी उर्फ पिद्दी की आपस मे कहासुनी हो गयी, कहासुनी के दौरान तीनो ने गोलियां चला दी जिसमे एक गोली 10 साल के जुनैद को लग गयी जिसमे जुनैद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जश्न में मौत हो जाने से सभी की खुशियां गम में तब्दील हो गयी, मृतक जुनैद हीमपुर दीपा थाना इलाके के मुबार्कपुरकला गांव का रहने वाला है और रिश्तेदारी में आया हुआ था ।
गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है, अभी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है ।