विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया जोगीरामपुरी बिजनौर में उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अली अब्बास पहुंचे दरगाह पर……पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होने बताया कि शिया वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को भू माफियाओं से जल्द मुक्त कराया जाएगा उन्होने बताया कि वक्फ बोर्ड संपत्तियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए योजना तैयार की है…..उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन सैयद अली हैदर ने दरगाह कमेटी के प्रशासक डॉ हबीब हैदर के साथ दरगाह की जियारत कर चादर चढ़ाई…… उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर लंबे अरसे से भू माफियाओं की नजर रही है……..वफ संपत्ति के ओहदेदार की उदासीनता से वक्फ संपतियो को भू माफियाओं ने कब्जा लिया……..सैयद अली हैदर ने कहा कि शासन की मदद से वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों के अवैध कब से हटाने का मिशन शुरू किया है………. बाइट – सैयद अली हैदर, वक्फ बोर्ड चेयरमैन
Related Articles
Check Also
Close - संतकबीरनगर में नानी-नतनी की जलने से मौतSeptember 16, 2022