
बिजनौर में एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह के नेतृत्व में पैदल गश्त की गई …….इस मौके पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता,सीओ ट्रेनी भरत कुमार,शहर कोतवाल रविंदर वशिष्ठ, भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था और बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पैदल गश्त की गई……. एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने दुकानदारों को बताया,दुकान का सामान दुकान के अंदर ही रखें…….बाहर सड़कों पर रखकर अतिक्रमण को बढ़ावा ना दें………आगे ऐसा करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी……..
पुलिस ऑफिस से शुरू हुआ पैदल गश्त रोडवेज बस अड्डा,राम का चौराहा,सब्जी मंडी,घंटाघर,पोस्ट ऑफिस चौराहा,सिविल लाइन,शक्ति चौक,जजी चौक,नुमाइश चौक,से होता हुआ पुलिस ऑफिस पर पहुंचकर समाप्त हुआ…….एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह द्वारा बताया गया,प्रति दिन की तरह आज भी बिजनौर शहर में पैदल गश्त निकाला गया……….आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था करना,और नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था का विश्वास दिलाना है……..अपराध और अपराधियों पर पुलिस का भय बनाना है……….पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है………..
बाइट-डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, एसपी सिटी बिजनौर