सम्भल में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर बाइक सवार हमलावरों ने युवक की हत्या कर दी
सम्भल से बड़ी खबर है जहां दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर बाइक सवार हमलावरों ने युवक की हत्या कर दी।

सम्भल से बड़ी खबर है जहां दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर बाइक सवार हमलावरों ने युवक की हत्या कर दी। हत्या की घटना गुन्नौर में थाने एवं सीओ एसडीएम आफिस के करीब ही हुई है। हत्या की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है।
हत्या की वारदात थाना एवं कस्बा गुन्नौर की है। जहां गांव जाफरपुर का 25 साल का युवक अपनी नवजात पुत्री की छटी को घी लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि मौके पर बाइक लिए खड़े हत्यारोपियों ने युवक पर गोलियां चलाईं।
एक गोली युवक के सीने में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर हत्या के संबंध में मृतक की मां का आरोप है कि हत्यारों ने पहले उसकी बाइक और तमाम सामान चुरा लिया अब उसके पुत्र की हत्या कर दी। मृतक की मां ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं हत्या की सूचना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे हैं एसपी ने कहा है कि दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।
बाइट – पार्वती, मृतक की मां
बाइट – चक्रेश मिश्रा, एसपी सम्भल