
लखनऊ से झाँसी जाते समय कालपी और उरई में बीजेपी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।
बीजेपी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ती है हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
स्मार्ट सिटी और स्वच्छ्ता के जुड़े कामो को लेकर जनता के बीच हम जाएंगे। पठान मूवी और भगवा कांग्रेसियों द्वारा किये जा रहे विरोध को आस्था और संवेदनशील विषय बताया।
चीन के मामले पर भारत को 1962 वाला भारत न बताकर अब सेना को फ्री हैंड देने वाला भारत बताया।
एक इंच जमीन भी कोई नही कब्जा कर पाएगा।
कांग्रेस हमेशा सैनिको का मनोबल तोड़ने का काम करती रही है, 1962 का युद्ध और उसका परिणाम कॉंग्रेस के समय का ही है बीजेपी हमेशा देश और सैनिको के साथ खड़ी है।