ब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
लखनऊ में प्रसपा और सपा के विलय पर बीजेपी साधी निशाना
बेशक मैनपुरी में शानदार जीत के बाद सूबे की सियासत में चाचा भतीजा एक हो गये हों ...लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के विलय को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है

मुलायम की विरासत को अपने खाते में करने के बाद अब शिवपाल अखिलेश एक लंबे अंतराल के बाद एक साथ आ गये हैं …दरअसल मैनपुरी की इस जीत ने समाजवादी पार्टी में एक नये बनते बिगड़ते सियासी रणनीति को सामने ला दिया है … अब शिवपाल यादव की गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा लग चुका है …बताया तो ये भी जा रहा है शिवपाल को अखिलेश जल्दी हीं नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेवारी सौंपने जा रहे है … लेकिन इन सबके बीच कल तक शिवपाल को जेड सुरक्षा देकर जख्मों पर मरहम लगाने वाली बीजेपी और सूबे की सरकार अब शिवपाल के बदले रवैये पर निशाना साध रही है …बीजेपी का कहना है कि इसके पहले भी अखिलेश शिवपाल को कई बार अपमानित कर चुके हैं .. और आगे भी इस फैसले की परणति में शिवपाल को अपमानित हीं होना पड़ेगा