झांसी
झांसी में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, युवक पर किया जान लेवा हमला
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे युवक के साथ कुछ लोगो ने जमीनी विवाद के चलते जमकर मारपीट कर दी।जिससे युवक लहूलुहान हो गया।जिसे ग्रामीणों और परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया।

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे युवक के साथ कुछ लोगो ने जमीनी विवाद के चलते जमकर मारपीट कर दी।जिससे युवक लहूलुहान हो गया।जिसे ग्रामीणों और परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया।जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया।बताया गया है की मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपा धमना निवासी नागेंद्र पुत्र देशराज यादव अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी देर शाम गांव के ही कुछ लोग खेत पर आए।जिनसे युवक का जमीनी विवाद चल रहा था। उक्त दबंगों द्वारा एक राय होकर युवक पर धारदार हथियार से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।घटना की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को इस बात की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा।जहां चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए झांसी रेफर कर दिया।वहीं मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। रिपोर्ट -सुल्तान आब्दी ,झाँसी