लखनऊ में पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर हुआ ख़ूनी शांघर्ष
दबंग पक्ष पार्टी द्वारा शटर काट कर घुसे घर में, महिलाओं से की मार-पीट व लूट-पाट.......

दरअसल यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ पर कृष्णानगर पुलिस की शय पर वारदाद को अंजाम दिया गया…….. दरअसल यह पूरी घटना दिन की रौशनी में अंजाम दिया गया, इतना ही नहीं उल्टा पीड़ित पक्ष की महिलाओं पर लूट-पाट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया…… लेकिन इस पूरी घटना के सूत्रधार जो की वीडियो में दिख रहे हैं उनपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई
थमा दबंग पक्ष द्वारा महिलाओं को घर से बाहर निकाल कर मारा-पीटा गया, जिस वजह से एक महिला बेहोश भी हो गई……. वीडियो में साफ देखा जा सकता है की इतनी जनता होने के बावजूद महिलाओं को किस तरह से पीटा जा रहा है…… दबंग पक्ष की दबंगई साफ देखी जा रही है, किसी की हिम्मत नहीं की वह विवाद को शांत करा सके….. विवाद बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई, कृष्णानगर पुलिस के सामने भी दबंगों के हौसले कम नहीं हुए…… इस बीच महिलाओं ने भी बचाव को लेकर खुद शांघर्ष किया