औरैया
औरैया के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 वर्षीय युवती का कुएं में मिला शव पुलिस जांच में जुटी
औरैया के बेला थाना क्षेत्र में शौच क्रिया के लिए घर से गई युवती का शव खेत के पास कुएं में मिला परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पुलिस एवं फॉरेंसिंक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा भेजा ।

जी हां मामला है औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र का जहां एक लड़की अपने घर से शौच क्रिया के लिए गई हुई थी ।वापस न आने पर परिवार द्वारा काफी तलाश किया किया गया लेकिन ना मिलने पर परिवार द्वारा बेला थाने में गुमशदगी दर्ज कराई गई परिवार द्वारा तलाश की जा रही थी तभी ग्रामीणों के द्वारा एक शव कुएं के अंदर पड़े होने की सूचना मिली गांव वालों द्वारा कुएं के पास जाकर देखा गया तो वह शव एक दिन पूर्व गई लड़की का था ।इस पूरी घटना की जानकारी बेला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम बुलाकर कर साक्ष्य एकत्रित किए गए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेजा गया । परिवार के द्वारा लड़की की गुमशादगी बेला थाने में दर्ज कराई गई थी।