मनोरंजन
रिलीज से पहले दिक्कतों में फंसी बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म,35 करोड़ रुपये के चक्कर में अटक गई ‘हेरा फेरी 3’
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक 'हेरा फेरी' इन दिनों अपने तीसरे पार्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।हाल ही में अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का एलान किया था।

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ इन दिनों अपने तीसरे पार्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।हाल ही में अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का एलान किया था।जिसके बाद उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे।वहीँ इसके बाद इस फिल्म से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई,जिसमें दावा किया गया कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में वापसी हो सकती है।लेकिन इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।इसी बीच अब फिल्म से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है।जिसे जानने के बाद उनके फैंस निराश हो सकते है।आपको बता दें कि फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म हेरा-फेरी 3 अक्षय कुमार के बाहर जाने के बाद से काफी चर्चा में है।इसी बीच अब हेरा-फेरी 3 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।रिपोर्ट के अनुसार फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म हेरा-फेरी 3 दिक्कतों में फंस गई है।बताया गया है कि अभी फिल्म की ओनरशिप फिरोज नाडियाडवाला और इरॉस इंटरनेशनल के पास है।वहीं अब इन दोनों की डील काफी चर्चा में आ गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म पर पूरे अधिकार पाने के लिए फिरोज नाडियाडवाला को इरॉस इंटरनेशनल को 35 करोड़ रुपये देने है और उनके ये पैसे इसी महीने के अंत दे देने है और अगर ये डील सफल रहेगी तो फिरोज हेरा फेरी 3 के साथ-साथ ‘वेलकम’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ के भी सोल ओनर हो जाएंगे।गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने जब से इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींचे है,तब से ये फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है।रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने अक्षय कुमार की जगह इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को साइन कर लिया है।आपको बता दें अक्षय कुमार ने इस फिल्म को स्क्रिप्ट के चलते छोड़ दिया था।लेकिन खबरों में यह दावा किया गया फीस को लेकर फिरोज और अक्षय कुमार के बीच बात बिगड़ी थी।