होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Box Office Collection: बॉलीवुड पर फिर भारी पड़ा साउथ, ‘दसरा’ के आगे नहीं टिकी ‘भोला’ Box Office Collection: बॉलीवुड पर फिर भारी पड़ा साउथ, ‘दसरा’ के आगे नहीं टिकी ‘भोला’ Bholaa vs Dasara: बीते गुरुवार को साउथ सिनेमा की ‘दसरा’ और बॉलीवुड की ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों से किसने सबसे ज्यादा कमाई की है. By: ABP Live | Updated at : 01 Apr 2023 01:47 PM (IST)
‘दसरा’ निकली ‘भोला’ से आगे ( Image Source : twitter )
Bholaa-Dasara Box Office Collection: 30 मार्च यानी को गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर साउथ बनाम बॉलीवुड का जबरदस्त क्लैश देखने को मिला है. एक तरफ हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन की ‘भोला’ (Bholaa) सिनेमाघरो में रिलीज हुई है जबकि दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार नानी की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘दसरा’ (Dasara) भी ऑन द फ्लोर हुई है. इस बीच भोला’ और ‘दसरा’ में से किस फिल्म ने अपनी कमाई से प्रभावित किया है. आइए उसके बारे में यहां जानते हैं.
‘भोला’ ने दो दिन में किया इतना कलेक्शन
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की ‘भोला’ को लेकर तगड़ हाइप बना हुआ है. रिलीज के पहले दिन ‘भोला’ ने अपनी शानदार कमाई से ये साबित कर दिया कि ये फिल्म आगे भी अच्छा कारोबार करेगी. लेकिन दूसरे दिन ‘भोला’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई है. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को ‘भोला’ के कलेक्शन के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़ों की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. तरण के मुताबिक ओपनिंग डे पर 11.20 करोड़ का बंपर कलेक्शन करने वाली ‘भोला’ दूसरे दिन 7.80 करोड़ का कारोबार कर पाई है. जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई दो दिन में 18.60 करोड़ हो गई है.
‘दसरा’ निकली ‘भोला’ से आगे
दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘दसरा’ (Dasara) को रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ ओपनिंग मिली. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार साउथ फिल्म ‘दसरा’ ने सभी भाषाओं में ओपनिंग डे पर 23.2 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ‘दसरा’ की कमाई में कटौती हुई है, जिसके चलते ‘दसरा’ सेकेंड डे पर 9.75 करोड़ का बिजनेस कर सकी है. ऐसे में ‘दसरा’ का कुल कलेक्शन 32.95 करोड़ हो गया है. जिससे ये साफ जाहिर होता है कि नानी की ‘दसरा’ अजय देवगन की ‘भोला’ (Bholaa) से आगे निकल गई है.
यह भी पढ़ें- ‘Salman का बेटा होता तो करण-अर्जुन बन जाती’ जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन
Published at : 01 Apr 2023 01:47 PM (IST) Tags: Ajay Devgn Bholaa Dasara हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi