कुशीनगर में ब्रेजा की हुई पेड़ से भयानक टक्कर, 6 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत; 2 लोग घायल

3 Min Read
कुशीनगर में ब्रेजा की हुई पेड़ से भयानक टक्कर, 6 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत; 2 लोग घायल

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले एक कार का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मामला नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के भुजौली चौराहे का है। यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की बॉडी पूरी तरह से पिचक गई। घटना में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।

तेज रफ्तार से जा रही थी कार मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी 32 जेसी 6660 नंबर की ब्रेजा कार पडरौना से खड्डा की ओर जा रही थी। कार में 8 लोग सवार थे। कार चालकर गाड़ी काफी तेज चला रहा था। कार नेबुआ नौरंगिया थाने के भुजौली चौराहे पर पहुंची तभी तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिससे कार सड़क के किनारे लगे अशोक के पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार की बॉडी आगे से पूरी तरह पिचक गई यहां तक कि एयरबैग भी काम नहीं किया। पूरी बॉडी पिचकने में कारण कार में सवार सभी लोग फंस गए।

गैसकटर से काटनी पड़ी कार की छत व दरवाजे एक्सीडेंट की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत से लोहे का रॉड और गैस कटर की मदद से कार की बॉडी को अलग किया। फिर कार में बैठे 6 लोगों के शव को बाहर निकाला गया जबकि 2 लोगों की सांस चल रही थीं जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

महाराष्ट्र का आधारकार्ड मिला  वहीं, कार सवार एक व्यक्ति की जेब से आधार कार्ड मिला है जिसमें उसका पता महाराष्ट्र का दर्ज है जबकि अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग रामकोला थाने के नारायनपुर चरगहा से नेबुआ नौरंगिया थाने के देवगांव में एक बारात से वापस आ रहे थे और रास्ते में ही उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version