यूपी के कन्नौज जिले में एक भाई ने दूसरे भाई की डेढ़ बीघा जमीन की खातिर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो वही म्रतक की पत्नी ने हमलावरों की जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों में म्रतक का भाई व भाई का बेटा और दामाद है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के थाना सौरिख क्षेत्र के नगला सरदार गांव के रहने वाले श्यामवीर सिंह के घर का दरबाजा तोड़कर देर रात उसका ही सगा भाई रामवीर अपने बेटे सुनील और दामाद चन्द्रशेखर के साथ घुस आए और सभी ने अचानक हमला बोल दिया। तीनों हमलावर श्यामवीर पर टूट पड़े और मारपीट करते हुए गला दबा दिया। जिसको देखकर परिजनों ने श्यामवीर को बचाने की कोशिश की तो इन लोगों ने श्यामवीर पर टकोरे से हत्या कर दी। श्यामवीर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक श्यामवीर के ससुर बालकराम की तहरीर पर रामवीर, सुनील और चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना सौरिख क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार मे दो भाइयों के बीच मे हुई मारपीट मे एक भाई की म्रत्यु हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीक्रत कर लिया गया है तथा दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।