झांसीदेशब्रेकिंग न्यूज़
झांसी के थाना पूंछ कस्वा में बाबई रोड स्थित एक मकान में आग लगने से भैंस की हुई मौत*
भैंस की जलकर मौत हो गई। भूसा एवं खाद्यान्न आदि जलकर नष्ट हो गया।

जिला झांसी के थाना पूंछ कस्वा में में बाबई मार्ग पर रहने वाले रमेश अहिरवार ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 11:30 पर अचानक उनके कच्चे मकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि मकान में बंधी भैंस को नहीं निकाल पाए, जिसकी वजह से भैंस की जलकर मौत हो गई। भूसा एवं खाद्यान्न आदि जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस एवं मोंठ से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर आकर आग को बुझाया। आग लगने के कारण गरीब किसान का बहुत बड़ा आर्थिक का नुकसान हो गया है। लोगों ने जिलाधिकारी झांसी से दैवीय आपदा राहत कोष से शीघ्र मदद देने की मांग की है