देश
अलीगढ़ में लगी अचानक आग से दर्जन किसानों के बुर्जी व बिटोरा जलकर हुए राख
शिवाला कला गाव में लगी अचानक आग से दर्जन किसानों के बुर्जी व बिटोरा जलकर हुए खाख

शिवाला कला गाव में लगी अचानक आग से दर्जन किसानों के बुर्जी व बिटोरा जलकर हुए खाख अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के नोहझील बाजना रोड स्थित शिवाला कला गाँव निवासी किसान प्रेमपाल, होती लाल, नाहर सिंह, हेतराम, बनी सिंह, ज्ञान सिंह, सुमन देवी क खेतों से निकलकर भूस बूर्जी बांधने के लिए रखा हुआ था तभी अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।
आग को देख ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ना भूजी।ग्रामीणों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया। अज्ञात कारणों से लगी आग से सात किसानों का हजारो रुपयों का भारी नुकसान हुआ है। जिनका भूस, बूर्जी, बिटोरा, लकड़ी जलकर खाक हो गए हैं।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव