देशब्रेकिंग न्यूज़
फर्रूखाबाद में प्रधान की मौत के बाद हुआ समदपुर ग्राम पंचायत में उपचुनाव
दो राउंड में ही सिमट गई मतगणना
फर्रूखाबाद में प्रधान की मौत के बाद समदपुर ग्राम पंचायत में उपचुनाव हुआ, पिता का कार्यभार संभालने के लिए प्रधान पुत्र अमित ने चुनाव लड़ा, गुरुवार को उपचुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना हुई, यह मतगणना कस्बा के खंड विकास कार्यालय में संपन्न हुई, पुलिस की तैनाती से छावनी खंड विकास कार्यालय बना,
110 वोटों से पूर्व प्रधान के पुत्र अमित कुमार ने जीत हासिल की, मतगणना, दो राउंड में ही सिमट गई, अमित को जीत का प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी ने दिया, बता दे की चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से निपटा,ये मामला कमालगंज विकास खंड के समदपुर ग्राम पंचायत का है