रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद एक बार फ़िर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसको लेकर सभी दल अपना दमखम दिखाने में लगे हैं। वहीं भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एक बार फिर स्वार विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी को मजबूत बता रहा है। हालांकि अभी तक भाजपा ने श्रेष्ठ नेतृत्व में स्वार विधानसभा पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा सीट पर अपने सहयोगी दल अपना दल से नवाब खानदान के चश्में चिराग नवाबजादा हैदर अली खान को प्रत्याशी उतारा था, जिन्हें विधानसभा चुनाव में 65,059 वोट प्राप्त हुए थे वहीं सपा के अब्दुल्ला आजम को 1,26,162 वोट प्राप्त हुए थे और सपा ने 61,103 से जीत दर्ज की थी।
10 मई को होगा मतदान
अब एक बार फिर स्वार विधानसभा के लिए उपचुनाव होने जा रहा है जिसके लिए 13 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 10 मई को मतदान और 13 मई को परिणाम आ जाएंगे। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और अपना दल से प्रत्याशी बनने के लिए कई नए दावेदार तैयार हैं। लेकिन अब पार्टी किस पर भरोसा जताकर प्रत्याशी बनाएगी यह देखना होगा। वहीं अब्दुल्ला आजम से संबंधित मामले में हाईकोर्ट से निर्णय आना भी बाकी है जिसके बाद ही चुनाव की तस्वीर साफ हो पाएगी।
अपना दल भर रहा है जीत का दम
अपना दल एस की महिला मंच जिला अध्यक्ष पिंकी गौतम ने बताया कि “हमारी तैयारी पूरी है। हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के मूड में रहता है। एक से डेढ़ वर्ष का जो समय मिला है इस टाइम में हमने खेती को तैयार किया है। हमने यहां पर डोर टू डोर हर बूथ पर जाकर वोट तैयार किया है। हमारा यहां हर समुदाय में चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो या किसी और समुदाय का हो यहां हमारा हर जगह वोट है। हमारी पूरी कोशिश यह रहेगी कि हमारा प्रत्याशी बहुत अच्छे स्तर पर प्रदर्शन करें और बहुत अच्छे से यहां से जीतकर जाए।”