औरैया
औरैया में सी कोड बीमारी लोगों को कर रही परेशान
औरैया वर्तमान में एक नई बीमारी लोगों को अपना शिकार बनाने लगी है। जिसकी जद में आकर कई लोग बीमार हो गए हैं।

जिले में 50 शैय्या अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रिएश ने सर्दी जनित बीमारी से लोगों को बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रमुख लक्षण शरीर में जकड़न होना, सांस आने में परेशानी का सामना करना, थकावट महसूस होना सहित इस बीमारी के अन्य लक्षण भी हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह सर्दी के मौसम में बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े अवश्य पहने। इसके साथ ही वेपोरव एवं इनहेलर जैसी चीजों को प्रयोग में लाएं जिससे कि सांस लेने में आसानी हो सके। डॉ प्रिएश का कहना है कि यदि वह लोग इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो बताए गए तरीकों का इस्तेमाल अवश्य करें अन्यथा यह बीमारी लोगों को अधिक परेशान कर सकती है।