खेल जगत
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 को लेकर ICC का बड़ा फैसला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। आईसीसी की ओर से जारी नए नियम के अनुसार, टूर्नामेंट के दौरान अगर किसी टीम में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाई जाती हैं तो वह टीम अपने नौ खिलाड़ियों के साथ भी मैच खेल सकती हैं। आईसीसी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। ICC ने टीमों का सपोर्ट करने और टूर्नामेंट को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए यह व्यवस्था की है। अन्य घोषणाओं में असीमित संख्या में सुपर ओवर शामिल हैं जो टाई हुए मैच और टीमों के लिए सख्त प्रोटोकॉल तय करते हैं। महिला वर्ल्ड कप 2022 के मैच 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड के छह वेन्यू पर खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। आईसीसी के टूर्नामेंटड हेड क्रिस टेटली ने कहा कि खेलों से जुड़े मौजूदा नियम (प्लेइंग कंडीशन्स) टीम में कोविड का प्रकोप होने पर कम खिलाड़ियों वाली टीम उतारने की अनुमति देते हैं, जिसमें प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ के सदस्य सब्स्टीट्यूट फील्डर की भूमिका निभा सकते हैं।
टेटली ने कहा, ‘यदि आवश्यक हुआ तो हम वर्तमान परिस्थितियों में टीम को नौ खिलाड़ियों को उतारने की अनुमति देंगे। और यदि उनकी प्रबंधन टीम में महिला सदस्य हैं तो हम मैच चलाने के लिए उनमें से दो को सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में उतारने की अनुमति देंगे लेकिन वे बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।’ महामारी को देखते हुए सभी टीमों को तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई है, जिन्हें किसी खिलाड़ी के कोविड से संक्रमित होने पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकेगा। अधिकारी ने जरूरत पड़ने पर मैचों के कार्यक्रम में बदलाव से भी इन्कार नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘हम टीमों से अधिकतम लचीलापन दिखाने के लिए कहेंगे और मैच पूरा करने के अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम भी जरूरत पड़ने पर जितना संभव हो सके लचीला रुख अपनाएंगे।’ महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारत का शेड्यूल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बे ओवल में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को इसके बाद अपना अगला मुकाबला 10 मार्च को न्यूजीलैंड से, 12 मार्च को वेस्टइंडीज से और 16 मार्च को इंग्लैंड से, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से, 22 मार्च को बांग्लादेश से और 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय महिला टीम: मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।