दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग पर CBI का ऐक्शन, ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद रेस्क्यू किए गए कई मासूम

2 Min Read

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बच्चा चोरी की तेजी से बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। सीबीआई की टीम को मौके से अब तक कुल 7-8 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया है। मौके से टीम ने कुछ आरोपियों को भी पकड़ा है। सीबीआई दिल्ली में बच्चा चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए बीते शुक्रवार से ही सक्रिय है।

कब से शुरू हुई रेड?

छापेमारी की शुरुआत शुक्रवार शाम करीब 6 बजे से केशवपुरम इलाके से की गई। जो शनिवार को भी जारी रही। सूत्रों का कहना है कि सात-आठ बच्चों को बरामद भी किया गया है। इनमें दो-तीन बच्चे कुछ ही दिन पहले जन्मे हैं। इस मामले में सीबीआई ने 10 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई को पुख्ता इनपुट मिला था। जिसके आधार पर सीबीआई ने नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान यहां एक घर से सीबीआई को दो नवजात शिशु मिले हैं। इस घर के अलावा भी अन्य जगहों से बच्चे बरामद किए गए हैं। बच्चों की खरीद-फरोख्त और तस्करी का यह मामला केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर और इससे भी बाहर से जुड़ा बताया जा रहा है।

तस्करी सिर्फ भारत तक या विदेशों में भी?

मामले में सूत्रों का कहना है कि छापेमारी पूरी होने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आखिर बच्चों की तस्करी के यह तार केवल भारत में ही या फिर विदेशों से भी जुड़े हुए हैं। शक यह भी है कि तस्करी के इस मामले को बाकायदा कोई रैकेट चला रहा था। जिसमें कुछ हॉस्पिटल और उनके कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version